काल
काल
निम्नलिखित वाक्यों को ध्यान से पढ़ें व समझें:राम ने रावण को मारा था ।
लड़कियां गाना गा रही हैं ।
हम कल दिल्ली जायेंगे ।
उपर्युक्त वाक्यों में रेखांकित शब्द क्रियाएं हैं परन्तु सभी क्रियाएं एक ही समय में न होकर अलग अलग समय में हुई हैं । इनमें से कुछ भूतकाल में हुई थी, कुछ वर्तमान काल में हुई और कुछ भविष्यत् काल में होंगी । इस प्रकार क्रिया के घटित होने के आधार पर इन्हें अलग अलग वर्गों में बांटा जा सकता है । हर क्रिया किस न किसी काल में हुई है ।
1 बीते हुए काल में हुई क्रिया- मारा था --- भूतकाल का बोध करा रही है ।
2 वर्तमान काल में हुई क्रिया --- गा रही हैं ---- वर्तमान काल का बोध करा रही हैं ।
3 आगे आने वाले समय में होने वाली क्रिया --- जायेंगे --- भविष्यत् काल का बोध करा रही है ।
अतः क्रिया के जिस रूप से क्रिया के घटित होने का समय का पता चले यह क्रिया का काल होता है ।
काल के भेद-
काल के तीन भेद होते हैं-(1) वर्तमान काल
(2) भूतकाल
(3) भविष्य काल
वर्तमान काल - क्रिया के जिस रुप से किसी कार्य के वर्तमान में होने का बोध हो, वह क्रिया वर्तमान काल में होती है। जैसे-
दादी जी कहानी सुना रही है।
पिताजी अखबार पढ़ रहे हैं।
वह हंस रहे हैं।
वर्तमान काल के भेद
सामान्य वर्तमान काल - वर्तमान कार्य की क्रिया के जिस रुप से किसी कार्य के वर्तमान समय में सामान्य रूप से होने का बोध हो, उसे सामान्य वर्तमान काल कहते हैं। जैसे -
दादी जी कहानी सुनाती हैं।
पिताजी अखबार पढ़ते हैं।
वह हंसते हैं।
संकेत: जिस वाक्य के अंत में ता है, ती है, ती है, आदि आए वह वाक्य सामान्य वर्तमान काल में होता है।
अपूर्ण वर्तमान काल - वर्तमान काल की क्रिया के जिस रुप से इस बात का संकेत मिले कि कोई कार्य वर्तमान समय में प्रारंभ हो चुका है और अभी भी जारी है, उसे अपूर्ण वर्तमान काल कहते हैं। जैसे-
दादी जी कहानी सुना रही है।
पिताजी अखबार पढ़ रहे हैं।
वे हंस रहे हैं।
संकेत: जिस वाक्य के अंत में रहा है, रहे हैं, रही हैं आदि आए, वह वाक्य अपूर्ण वर्तमान काल का होता है।
संदिग्ध वर्तमान काल- वर्तमान काल की क्रिया के जिस रुप से वर्तमान समय में किसी कार्य के होने पर संदेह का बोध हो, उसे संदिग्ध वर्तमान काल कहते हैं। जैसे-
दादी जी कहानी सुना रही होगी।
सोनम टीवी देख रही होगी।
वे क्रिकेट खेल रहे होंगे।
अगर आप इस अध्याय का वीडियो देखना चाहते हैं तो वीडियो पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment